सवाईपुर सांवर वैष्णव। कस्बे के निकटवर्ती बोरखेड़ा गांव में आयोजित पवन क्लब क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा, जहां मेजबान बोरखेड़ा की टीम ने गेगा का खेड़ा को 3 विकेट से पराजित कर खिताब जीत लिया। यह टूर्नामेंट दिवंगत पवन वैष्णव की स्मृति में आयोजित किया गया था, जिसे खिलाड़ियों ने अपनी इस शानदार जीत समर्पित की।
विक्रम वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बोरखेड़ा निवासी पवन वैष्णव का गत वर्ष सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। उनकी स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए साथियों और गांव के खिलाड़ियों ने पवन क्लब क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत की थी, जिसका उद्घाटन 20 जनवरी को हुआ था। बुधवार शाम फाइनल मुकाबला मेजबान बोरखेड़ा और गेगा का खेड़ा के बीच खेला गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गेगा का खेड़ा की टीम 70 रन ही बना सकी। जवाब में बोरखेड़ा की टीम ने सात विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल किया और 3 विकेट से फाइनल जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। मैदान पर दर्शकों की भारी भीड़ मौजूद रही और हर चौके छक्के पर तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई देती रही।
समापन समारोह में कोटड़ी के पूर्व प्रधान विजय सिंह, बडलियास प्रशासक प्रकाश चंद्र रैगर, बोरखेड़ा के पूर्व सरपंच विजय सिंह, गेगा का खेड़ा के पूर्व सरपंच कैलाश चंद्र शर्मा और किशनगढ़ के पूर्व उपसरपंच रामपाल तेली ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।
फाइनल मुकाबले में हर्षराज सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जबकि कन्नू गर्ग को बेस्ट बॉलर और भंवर जाट को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला। आयोजन के दौरान प्रहलाद सिंह, राजू वैष्णव, चंद्रभान सिंह, करण सिंह, सवाईराम सेन, गजराज सिंह, दीपक वैष्णव, अंकित गर्ग और राजू वैष्णव मोतीपुरा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए समाचार प्रेम कुमार गढवाल Email - bhilwarahalchal@gmail.com
व्हाट्सएप - 9829041455 विज्ञापन - विजय गढवाल 6377364129 सम्पर्क - भीलवाडा हलचल कलेक्ट्री रोड,नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाडा
