3 दिन की बच्ची के लिए जीवनदाता बने अर्पित, दुर्लभ ओ नेगेटिव रक्त देकर बचाई मासूम की जान
भीलवाड़ा। राजकीय महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती तीन दिन की नवजात बच्ची के लिए जब आपात स्थिति में दुर्लभ ओ नेगेटिव रक्त की आवश्यकता पड़ी, तब ब्लड बैंक के जनसंपर्क अधिकारी अर्पित बाहेती ने तुरंत आगे बढ़कर रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की। उनके इस त्वरित निर्णय से मासूम को समय पर रक्त उपलब्ध हो सका और परिजनों ने राहत की सांस ली।
सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन के सचिव गोपाल विजयवर्गीय ने बताया कि बच्ची के लिए इमरजेंसी ताजा रक्त की जरूरत पड़ते ही अर्पित बाहेती ने बिना देर किए रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि बाहेती इससे पहले भी कई बार मध्यरात्रि में आपातकालीन रक्तदान कर चुके हैं और अब तक 50 से अधिक बार दुर्लभ रक्तदान कर जरूरतमंदों की जान बचा चुके हैं।
इस मौके पर ब्लड बैंक इंचार्ज दीपक गोयल, प्रतिभा, जया, प्रभारी दिनेश शर्मा, एल टी नारायण कुमावत और नवीन मीना सहित पूरे स्टाफ ने अर्पित बाहेती का उत्साह बढ़ाया ।