गेहूं खरीद के लिए किसान 1 फरवरी से कर सकेंगे ऑनलाइन पंजीकरण, एमएसपी 2585 रुपये तय

Update: 2026-01-29 14:27 GMT

 भीलवाड़ा जयपुर। रबी विपणन सीजन 2026 27 के लिए भारत सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2585 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया है। इसके तहत प्रदेश के किसान अब अपनी उपज बेचने के लिए 1 फरवरी 2026 से 25 जून 2026 तक ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकेंगे।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान ने जानकारी दी है कि किसान स्वयं अथवा ई मित्र के माध्यम से विभाग की वेबसाइट food.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध गेहूं खरीद हेतु किसान रजिस्ट्रेशन पोर्टल के जरिए पंजीकरण करा सकते हैं। इसके लिए अद्यतन जन आधार कार्ड होना अनिवार्य है। किसानों को उनकी उपज का भुगतान जन आधार से जुड़े बैंक खाते में किया जाएगा, इसलिए संबंधित खाते को जन आधार से जोड़ने की सलाह दी गई है।

विभाग के अनुसार पंजीकरण और खरीद से जुड़ी विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है। किसानों की सहायता के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 14435 जारी किया गया है, जिस पर राजकीय कार्य दिवसों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। किसानों को खरीद प्रक्रिया से संबंधित सूचनाएं समय समय पर एसएमएस के माध्यम से भी भेजी जाएंगी।

प्रदेश में रबी विपणन सीजन के दौरान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद का कार्य 10 मार्च 2026 से 30 जून 2026 तक किया जाएगा। इसके लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से राज्यभर में 383 क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनकी सूची विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है।

इस वर्ष किसानों से गेहूं खरीद का कार्य भारतीय खाद्य निगम, राजफेड, तिलम संघ, नाफेड और एनसीसीएफ के साथ साथ राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के माध्यम से भी किया जाएगा।

Similar News