भीलवाड़ा। खेड़ाकूट माताजी मंदिर के बाहर भोपालपुरा शास्त्रीनगर में पिछले दो महीनों से पिने की पानी की पाइप लाइन लिकेज बनी हुई है, जिससे क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पार्षद ने की शिकायत
स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि के अनुसार, जलदाय विभाग को शिकायत दी और लिकेज वाली जगह पर गड्डा कराया। जांच में पता चला कि यह पाइपलाइन चंबल विभाग की है।
दस दिन बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं
गड्डा बनने के बाद लिकेज की फोटो चंबल विभाग के अधिकारियों शिव कुमार, लेखराज और ब्रजेश को भेजी गई, लेकिन विभाग अब तक कोई कदम नहीं उठा रहा। रोजाना सेकड़ों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है।
स्थानीय लोग खड़े हैं हादसे के डर में
लोगो ने चेतावनी दी कि चंबल विभाग लगता है किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। निवासियों ने जल्द से जल्द पाइप लाइन मरम्मत कर सुरक्षित पानी आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है।