राणा सांगा क्रिकेट प्रीमियर लीग का शुभारंभ, सुखाड़िया स्टेडियम में पांच दिवसीय मुकाबलों की शुरुआत

Update: 2026-01-29 14:30 GMT

 भीलवाड़ा BHN जिले में राजपूत समाज की पहली क्रिकेट प्रतियोगिता राणा सांगा क्रिकेट प्रीमियर लीग का शुभारंभ 28 जनवरी को सुखाड़िया स्टेडियम में हुआ। यह पांच दिवसीय टूर्नामेंट 1 फरवरी तक चलेगा, जिसमें जिलेभर से क्षत्रिय युवाओं की 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

उद्घाटन समारोह में समिति अध्यक्ष विश्वबंधु सिंह राठौड़ के साथ मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सिंह, सज्जन सिंह, चन्द्रवीर सिंह जगपुरा, राजेन्द्र सिंह खामोर, उम्मेद सिंह पिपरोली, हेमेन्द्र सिंह डाबला, विक्रम सिंह डाबला तथा सदर थाना सीआई गजेंद्र सिंह मौजूद रहे। आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित कर उन्हें प्रतिस्पर्धी मंच उपलब्ध कराना है। विजेता टीम को 51000 रुपये, द्वितीय स्थान पर 31000 रुपये और तृतीय स्थान पर 11000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरुवार को आठ टीमों ने मैदान में उतरकर चार मुकाबले खेले। पहले मैच में श्री करणी टीम विजयी रही, दूसरे मुकाबले में बनेड़ा महाराजा, तीसरे में सिसोदिया रॉयल और अंतिम मुकाबले में करेड़ा की राजपूताना रॉयल ने जीत दर्ज की।

मैचों के दौरान रेणुपाल सिंह महुआ, भानुप्रताप सिंह देवली, पुष्पेन्द्र सिंह फाकोलिया, राघवेन्द्र सिंगोली, नरपत सिंह नौगावा, उदय सिंह मालोला, नरेन्द्र सिंह सूपारिया, भैरू सिंह समोड़ी, रणजीत सिंह झालरा, हरेन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह खाचरोल, ब्रजपाल सिंह अमरतिया, भूपेन्द्र सिंह सिंगोली सहित बड़ी संख्या में समाजजन और खिलाड़ी उपस्थित रहे।

भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए समाचार प्रेम कुमार गढवाल Email - bhilwarahalchal@gmail.com

व्हाट्सएप - 9829041455 विज्ञापन - विजय गढवाल 6377364129 सम्पर्क - भीलवाडा हलचल कलेक्ट्री रोड,नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाडा

Similar News