भीलवाड़ा। उपभोक्ता अधिकार समिति में संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए अंकित सोमानी को युवा मोर्चा का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति केंद्रीय अध्यक्ष सुनील राठी के निर्देश पर, केंद्रीय महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष मधु जाजू की उपस्थिति में तथा केंद्रीय महासचिव प्रहलाद राय व्यास की सहमति से की गई।संगठन के विस्तार को ध्यान में रखते हुए हार्दिक सोनी को युवा जिला महामंत्री और त्रिदेव मूंदड़ा को युवा जिला कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।