चम्बल जल संकट से बेहाल उरना गांव, कई दिनों से ठप पड़ी आपूर्ति पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा
शक्करगढ़ सांवरिया साल्वी । ग्राम पंचायत बाकरा के राजस्व गांव उरना में चम्बल जलापूर्ति कई दिनों से बंद पड़ी है, जिससे पूरे गांव में भीषण पेयजल संकट गहरा गया है। पानी नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों को दूर-दराज के इलाकों से पानी लाना पड़ रहा है और सबसे अधिक परेशानी महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को उठानी पड़ रही है। हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं, जिससे गांव में रोष का माहौल बन गया है।
वार्ड पंच रत्नलाल प्रजापत ने बताया कि चम्बल का पानी तत्काल शुरू करने को लेकर कई बार संबंधित विभाग में शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। उनका कहना है कि विभागीय लापरवाही के चलते गांववासियों की दैनिक जरूरतें प्रभावित हो रही हैं और लोग मजबूरी में वैकल्पिक साधनों से पानी जुटा रहे हैं।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही जलापूर्ति बहाल नहीं की गई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। क्षेत्रवासियों ने जिला प्रशासन से भी तत्काल हस्तक्षेप कर वैकल्पिक जल व्यवस्था कराने और स्थायी समाधान सुनिश्चित करने की मांग की है, ताकि गांव को इस संकट से राहत मिल सके।
भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए समाचार प्रेम कुमार गढवाल Email - bhilwarahalchal@gmail.com
व्हाट्सएप - 9829041455 विज्ञापन - विजय गढवाल 6377364129 सम्पर्क - भीलवाडा हलचल कलेक्ट्री रोड,नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाडा
