खजूरी में अनियंत्रित ईको गाड़ी मकान से टकराई: दो बाइक को लिया चपेट में, टला बड़ा हादसा
खजूरी (अक्षय पारीक): मांडलगढ़-जहाजपुर मार्ग पर स्थित खजूरी बस स्टैंड के पास आज सुबह एक तेज रफ्तार ईको गाड़ी अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। मांडलगढ़ से जहाजपुर की ओर जा रही इस मारुति ईको गाड़ी ने रफ्तार के कारण अपना संतुलन खो दिया और बस स्टैंड पर खड़ी दो मोटरसाइकिलों को जोरदार टक्कर मारते हुए सीधे एक मकान से जा टकराई।
बाल-बाल बचे लोग, मची अफरा-तफरी
यह हादसा सुबह करीब 9:00 बजे खजूरी उप तहसील कार्यालय के पास हुआ। गनीमत यह रही कि जिस समय गाड़ी मकान से टकराई, वहां कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि या चोट आने की खबर नहीं है। हालांकि, हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई और सड़क पर जाम की स्थिति बन गई।
भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए:
समाचार: प्रेम कुमार गढवाल (Email: bhilwarahalchal@gmail.com, व्हाट्सएप: 9829041455)
विज्ञापन: विजय गढवाल (6377364129)
सम्पर्क कार्यालय: भीलवाड़ा हलचल कलेक्ट्री रोड, नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाड़ा (फोन: 7737741455