जहाजपुर : बारिश के साथ 10 मिनट तक ओलावृष्टि, सरसों की फसल को नुकसान की आशंका

Update: 2026-01-27 14:15 GMT

 जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मंगलवार को जहाजपुर क्षेत्र में मौसम ने अचानक करवट ली। दोपहर के समय बारिश के साथ करीब 10 मिनट तक लगातार ओलावृष्टि हुई, जिससे क्षेत्र में ठंड बढ़ गई और किसानों की चिंता भी।

कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस ओलावृष्टि से मुख्य रूप से सरसों की फसल को नुकसान होने की संभावना है, जबकि अन्य फसलों में बड़े नुकसान की आशंका फिलहाल नहीं जताई गई है। विभाग द्वारा स्थिति पर नजर रखी जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर नुकसान का आकलन किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में सक्रिय एक नए और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के चलते आज प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में बारिश, ओलावृष्टि और मेघगर्जन को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी किया था। इसी अलर्ट के तहत जहाजपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में मौसम का यह बदला हुआ मिजाज देखने को मिला।

Similar News