गंगापुर (दिनेश लक्षकार)। कस्बे के पीएमश्री विद्यालय में वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि शिक्षाविद् डॉ. शंकर लाल माली ने बालकों को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छे संस्कार विद्यालय से ही प्राप्त होते हैं, जो व्यक्ति के जीवन को निखारते हैं और उसे उन्नति की ओर अग्रसर करते हैं।
विशिष्ट अतिथियों में सीबीईओ राजेश शर्मा, नगर पालिका चेयरमैन दिनेश तेली, धर्मेंद्र गहलोत, अधिशासी अधिकारी करणी सिंह, अरविंद चौधरी, धीरज चंदेल, भामाशाह कमलेश पाठक, सत्यनारायण अग्रवाल, एसीबीईओ अक्षय राज सिंह झाला, शंकर सिंह राणावत, लक्की अग्रवाल, हजारी मल डाभी आदि उपस्थित थे।
समारोह का संचालन अनिल कुमार शर्मा ने किया। इस अवसर पर बच्चों ने नृत्य प्रस्तुतियां दीं। पुरस्कार वितरण और संबोधन में डॉ. शंकर लाल माली, अरविंद चौधरी, राजेश शर्मा, प्रधानाचार्य गोवर्धन लाल स्वर्णकार ने भाग लिया।
उप प्रधानाचार्य प्रहलाद राय तेली, नारायण सिंह चुंडावत, नारायण लाल गुर्जर, नीलम चौहान, कन्हैया लाल शर्मा, रेखा जीनगर सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक स्टाफ भी समारोह में उपस्थित रहे।