सिंचाई करने गया किसान खेत में मिला अचेत, अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

Update: 2026-01-27 14:41 GMT

 भीलवाड़ा। सोमवार रात फसल की सिंचाई के लिए खेत पर गया किसान मंगलवार सुबह अचेत अवस्था में मिला। परिजन उसे तुरंत आसींद अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शंभुगढ़ थाने के दीवान सत्यनारायण ने बताया कि गजसिंहपुरा निवासी 67 वर्षीय भंवर लाल पुत्र मांगू कुम्हार रात को खेत पर गए थे, लेकिन सुबह घर नहीं लौटे। इस पर उनका बेटा प्रकाश तलाश करते हुए खेत पहुंचा, जहां मोटर के पास भंवर लाल अचेत पड़े मिले। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और मौत के कारणों की जांच की जा रही है।

Similar News