थाने की दूरी बनी ग्रामीणों की बड़ी परेशानी, तीन पंचायतें रायला थाना से जोड़ने की मांग पर अड़ी

Update: 2026-01-27 14:24 GMT

 रायला (लकी शर्मा)। पंचायत समिति शंभुगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत ईरास, गांगलास और जोधड़ास के ग्रामीणों को थाने की दूरी के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में इन पंचायतों को गुलाबपुरा और शंभुगढ़ थानों से जोड़ा गया है, जबकि रायला थाना केवल २ से ५ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

ग्रामीणों के अनुसार, ईरास पंचायत से गुलाबपुरा थाना लगभग ३५ किलोमीटर दूर है, जबकि रायला थाना सिर्फ २ किलोमीटर की दूरी पर है। इसी प्रकार, गांगलास और जोधड़ास से शंभुगढ़ थाना लगभग ३८ किलोमीटर दूर है, जबकि रायला थाना मात्र ५ किलोमीटर दूर है।

पूर्व में ये तीनों पंचायतें रायला थाने के अंतर्गत आती थीं। जिले के पुनर्गठन के दौरान शाहपुरा जिला बनने पर इनकी सीमा रायला थाने से हटाकर गुलाबपुरा और शंभुगढ़ थानों में कर दी गई थी। अब शाहपुरा जिला समाप्त हो चुका है, लेकिन थाने की सीमाएं अब तक रायला थाना में वापस नहीं की गई हैं, जिसे लेकर ग्रामीण अपनी पुरानी व्यवस्था बहाल करने की मांग पर अड़े हैं।

Similar News