जहाजपुर को मिली नई सौगात, नमो उद्यान व ओपन जिम का हुआ उद्घाटन

Update: 2026-01-27 12:40 GMT

 जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब). भंवर कला तालाब की पाल पर निर्मित नमो उद्यान, ओपन जिम एवं 100 फीट ऊंचे तिरंगे का लोकार्पण विधायक एवं भाजपा एसटी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष गोपीचंद मीणा ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं नगरवासी मौजूद रहे।

पालिका क्षेत्रवासियों के लिए सुरक्षित भ्रमण एवं मनोरंजन स्थल की लंबे समय से चली आ रही मांग अब नमो उद्यान के रूप में पूरी होती नजर आई। उद्यान में आकर्षक “आई लव जहाजपुर” सेल्फी प्वाइंट तैयार किया गया है, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। सुरक्षा के मद्देनज़र उद्यान में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, वहीं मनोरंजन के लिए साउंड सिस्टम भी शीघ्र लगाया जाएगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पालिका चेयरमैन नरेश मीणा ने नगर पालिका द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नगर में नमो उद्यान, ओपन जिम, 100 फीट तिरंगा, 18 सामुदायिक भवन, एक पुलिया, किला एवं भक्तों की झोपड़ियां, राधिका बड़ा, लक्ष्मीपुरा विद्युतीकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्य पूरे किए गए हैं।

इसके साथ ही पालिका क्षेत्र के 12 अलग-अलग स्थानों पर श्मशान घाटों में टीन शेड व चबूतरा निर्माण, सभी 25 वार्डों में पनघट योजना के तहत हेडपंप स्थापना, तालाबों से जलकुंभी हटाने, तथा स्वच्छता अभियान को मजबूती देने के लिए नए कचरा ट्रिपर खरीदे जाने की जानकारी दी गई।

चेयरमैन ने बताया कि भीलवाड़ा जिले में जहाजपुर नगर पालिका ने स्वच्छता में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। आमजन की सुविधा के लिए मोक्ष रथ खरीदा गया है तथा सड़क हादसों में घायल पशुओं के उपचार हेतु शीघ्र पशु एंबुलेंस भी खरीदी जाएगी।

उन्होंने कहा कि इस कार्यकाल में पालिका ने अपनी निजी आय से 15 करोड़ रुपए एकत्रित किए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को आवास उपलब्ध कराए गए, वहीं शहरी रोजगार गारंटी योजना के माध्यम से स्थानीय लोगों को रोजगार दिया गया। कुल मिलाकर पालिका क्षेत्र में करीब 40 करोड़ रुपए के विकास कार्य कराए गए हैं।

Similar News