थाने की दूरी बनी ग्रामीणों की परेशानी, रायला से जोड़ने की मांग तेज

Update: 2026-01-28 06:25 GMT

रायला। पंचायत समिति शंभुगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत ईरास, गांगलास व जोधड़ास के ग्रामीणों को थाने की अधिक दूरी के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में इन पंचायतों को गुलाबपुरा व शंभुगढ़ थानों से जोड़ा गया है, जबकि रायला थाना इनसे मात्र 2 से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

ग्रामीणों के अनुसार ईरास पंचायत से गुलाबपुरा थाना लगभग 35 किलोमीटर दूर है, जबकि रायला थाना सिर्फ 2 किलोमीटर की दूरी पर है। इसी तरह गांगलास व जोधड़ास पंचायतों से शंभुगढ़ थाना करीब 38 किलोमीटर दूर पड़ता है, जबकि रायला थाना मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में ये तीनों पंचायतें रायला थाने के अंतर्गत ही आती थीं।

जिले के पुनर्गठन के दौरान शाहपुरा जिला बनने पर इन पंचायतों की थाना सीमाएं बदलकर इन्हें गुलाबपुरा व शंभुगढ़ थानों में शामिल कर दिया गया था। अब शाहपुरा जिला समाप्त हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद अब तक थाने की सीमाएं पुनः रायला थाना क्षेत्र में शामिल नहीं की गई हैं।

दूरी अधिक होने के कारण बढ़ीं चोरी की वारदातें

ग्रामीणों का कहना है कि दूरस्थ थानों से जुड़े होने के कारण पुलिस रात्रि गश्त प्रभावी रूप से नहीं कर पा रही है। इसका परिणाम यह है कि क्षेत्र में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं और चोरों के हौसले बुलंद हैं।

हाइवे पर दुर्घटनाओं में देरी से पहुंच रही पुलिस

रायला से शंभुगढ़ जाने वाला हाइवे ईरास, गांगलास व जोधड़ास की सीमा से होकर गुजरता है, जहां आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। सूचना देने के बावजूद थानों की दूरी अधिक होने से पुलिस समय पर घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाती, जिससे स्थिति और गंभीर हो जाती है।

चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही इन पंचायतों को पुनः रायला थाने से नहीं जोड़ा गया, तो आगामी पंचायत राज चुनाव में ग्राम पंचायत ईरास, गांगलास व जोधड़ास के मतदाता चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

ग्रामीणों की मांग है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए प्रशासन तत्काल थाने की सीमाओं में बदलाव कर इन पंचायतों को फिर से रायला थाना क्षेत्र में शामिल करे, ताकि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ हो सके।

Tags:    

Similar News