रायला थाना पुलिस ने अवैध बजरी से भरा ट्रैक्टर किया जब्त, माइनिंग विभाग ने लगाया लाखों का जुर्माना

Update: 2026-01-10 12:20 GMT

 

रायला (लकी शर्मा)।रायला थाना पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए बजरी से भरे ट्रैक्टर को जब्त किया है। रायला थानाधिकारी मूलचंद वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशन में क्षेत्र में अवैध खनन की रोकथाम हेतु यह कार्रवाई की गई।

थानाधिकारी वर्मा के अनुसार पुलिस द्वारा जब्त किए गए बजरी से भरे ट्रैक्टर पर माइनिंग विभाग की टीम ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये का जुर्माना लगाया है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है तथा आगे की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Tags:    

Similar News