रायला (लक्की शर्मा)। रायला में आगामी 22 जनवरी को विशाल हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन के अंतर्गत भव्य शोभायात्रा, कलश यात्रा एवं महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है।
इसी क्रम में सम्मेलन की तैयारियों को लेकर छन्यात के मंदिर परिसर में सकल हिन्दू समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सकल हिन्दू समाज के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में आयोजन की विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई तथा विभिन्न व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।
आयोजकों के अनुसार यह सम्मेलन बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 10 से 15 हजार हिन्दू समाज के लोगों के एकत्र होने की संभावना जताई जा रही है। बैठक में शोभायात्रा मार्ग, सुरक्षा व्यवस्था, जलपान, महाप्रसाद, स्वच्छता एवं अनुशासन जैसे बिंदुओं पर जिम्मेदारियां तय की गईं।