बागा का खेड़ा विद्यालय सरेरी में शिक्षक शिक्षिकाओं ने बांटे 180 विद्यार्थियों को स्वेटर
रायला (लकी शर्मा)।राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बागा का खेड़ा, सरेरी में आज 180 विद्यार्थियों को निःशुल्क स्वेटर वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजेंद्र कुमार गग्गड़, जिला शिक्षा अधिकारी, भीलवाड़ा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती आशा लढ्ढा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक हुरड़ा ने की।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कैलाश चंद्र सुथार,तेजकरण बहेड़िया (अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, भीलवाड़ा), कृष्णपाल सिंह राठौड़ एवं शिव कुमार टेलर (ACBEO), राजू कुमावत (पंचायत समिति सदस्य, हुरडा) उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों के स्वागत-सत्कार से हुई, जिसमें विद्यालय परिवार ने अतिथियों का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया।
इसके पश्चात विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के आपसी सहयोग व योगदान से 180 विद्यार्थियों को सर्दी से बचाव के लिए निःशुल्क स्वेटर वितरित किए गए।
पीईईओ सरेरी श्री सूरजमल जैन ने अतिथियों का स्वागत संबोधन देते हुए विद्यालय की उपलब्धियों एवं योजनाओं की जानकारी साझा की। इस अवसर पर संस्था प्रधान श्री नंदलाल कुमावत और शिक्षक श्री कन्हैयालाल शास्त्री ने सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं विद्यालय परिवार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थितजनों के लिए भोजन व्यवस्था की गई, जिसमें विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं ग्रामवासियों ने सहभागिता की।
इस मौके पर शिक्षक सद्दीक मोहम्मद मंसूरी, श्यामलाल वैष्णव,माया पारीक,अमिता प्रजापत, मीना कुमारी,मनीषा रैगर,अजय शर्मा, नंदलाल शर्मा सहित नरेश कुमार, मुकेश, गोपाल,गंगाराम ,बीरम,सुरेश आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
