रायला में कथा के चौथे दिन भजनों और जयकारों से गूंजा पंडाल

Update: 2026-01-30 18:01 GMT

रायला |रामपुरिया रायला में आयोजित श्रीमद भागवत कथा के चतुर्थ दिवस पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। कथाव्यास पंडित सूर्यप्रकाश ने प्रवचन देते हुए कहा कि यदि मन में भक्त प्रह्लाद जैसी अटूट आस्था हो तो खम्भे में भी भगवान प्रकट हो सकते हैं। उन्होंने भक्ति, विश्वास और धर्म की शक्ति पर विस्तार से प्रकाश डाला।

कथा के दौरान भगवान नरसिंह अवतार का जीवंत वर्णन किया गया, जिसे सुनकर पंडाल में उपस्थित श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। इसके साथ ही गजेंद्र मोक्ष प्रसंग सुनाया गया, जिसमें संकट में पड़े भक्त की रक्षा के लिए भगवान के प्रकट होने की कथा ने श्रोताओं को भावुक कर दिया।

श्रीकृष्ण भगवान के जन्मोत्सव का प्रसंग आते ही पूरा वातावरण भक्ति और उल्लास से भर गया। भजन कीर्तन, जयकारों और आरती के साथ जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। महिलाओं और युवाओं ने भक्ति गीतों पर झूमते हुए उत्सव का आनंद लिया। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि आगामी दिनों में भी कथा के विशेष प्रसंग सुनाए जाएंगे और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।

Similar News