रायला में शोभा यात्रा के साथ हिंदू सम्मेलन संपन्न

Update: 2026-01-22 12:50 GMT

रायला |रायला में हिंदू सम्मेलन से पूर्व भव्य शोभायात्रा और कलश यात्रा निकाली गई ।बैंड बाजों और ढोल नगाड़ों की गूँज से शोभायात्रा में लोगों ने भगवान के जयकारे लगाए ।शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे ।रायला के व्यापारियों ने भी अपने प्रतिष्ठान बंद रख कर शोभा यात्रा में शामिल हुए ।शोभायात्रा रायला के ईराश चौराहा पर स्थित बालाजी मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा एटीएम चौराहा होते हुए रायला गांव में सदर बाज़ार गढ़ के चौक होते हुए आनंद विश्राम कुंज सम्पन्न हुई जहां विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन हुआ । सम्मेलन में हजारों लोगों ने भाग लिया सम्मेलन के बाद पूरे गांव का सामूहिक भोजन भी रखा गया ।रायला थाना पुलिस भी मौजूद रही

Similar News