रायला। रायला पेंशनर एसोसिएशन द्वारा नववर्ष 2026 के उपलक्ष्य में पेंशनर समाज का स्नेह मिलन कार्यक्रम आनंद विश्राम कुंज में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष एन. के. जैन रहे।
मुख्य अतिथि एन. के. जैन ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार द्वारा आरजीएचएस योजना में मिलने वाली दवाओं में कटौती किए जाने से पेंशनरों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आठवें वेतन आयोग की वेतन वृद्धि से वंचित रखते हुए केवल तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाकर पेंशनरों के साथ अन्याय किया जा रहा है। यदि सरकार ने पेंशनरों की अनदेखी जारी रखी तो पेंशनरों के हितों की रक्षा के लिए आंदोलन किया जाएगा।
एस. एन. भट्ट ने कहा कि पेंशनर एसोसिएशन सामाजिक सरोकारों का निर्वहन करता है। इस अवसर पर पिछले वर्ष में किए गए कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया तथा वर्ष 2026 का कैलेंडर प्रकाशित किया गया, जिसमें वर्षभर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।
तहसील अध्यक्ष नियाज़ मोहम्मद ने पेंशनरों से अपनी पत्नी का नाम एवं जन्म तिथि पीपीओ में दर्ज कराने की अपील की। भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक नरसी सैनी ने पेंशनरों को साइबर ठगी से सावधान रहने की सलाह देते हुए बताया कि बैंक कभी भी फोन पर खाते की जानकारी या ओटीपी नहीं मांगता है। इस अवसर पर रायला पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष बालूराम टांक को सर्वसम्मति से पुनः दो वर्षों के लिए अध्यक्ष चुना गया।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष एन. के. जैन, उपाध्यक्ष बसंती लाल मूंदड़ा, गोपाल गग्गड़, फरियाद मोहम्मद, एस. एल. बियानी, जनार्दन आचार्य, राधेश्याम गग्गड़, सत्यनारायण भट्ट, नियाज़ मोहम्मद, हंसराज जाट, जे. पी. जाट, रामस्वरूप गग्गड़ सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता एवं पेंशनर एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित रहे। स्नेह मिलन समारोह के समापन के बाद जिला कार्यकारिणी सदस्यों ने पेंशनर भवन का अवलोकन किया तथा तत्पश्चात सामूहिक भोज का आयोजन किया गया।
