सुथार बने भारतीय सेना में अग्निवीर

Update: 2025-12-13 17:27 GMT

रायला।(लकी शर्मा)रायला चौराहा निवासी रामदेव पुत्र नंदराम सुथार का भारतीय सेना में अग्निवीर पद के लिए अंतिम रूप से चयन हो गया है। जैसे ही चयन की सूचना क्षेत्र में पहुंची, परिवारजनों व ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई।

रामदेव की इस सफलता को उनकी मेहनत, अनुशासन और देशभक्ति का परिणाम बताया जा रहा है। कठिन प्रशिक्षण और चयन प्रक्रिया को पार कर उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है, जिससे पूरे रायला कस्बे का नाम रोशन हुआ है।

परिवारजनों, रिश्तेदारों और शुभचिंतकों ने रामदेव को मिठाइयां खिलाकर बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ग्रामीणों का कहना है कि रामदेव युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बने हैं।भारतीय सेना में चयन के साथ ही रामदेव सुथार जल्द ही राष्ट्र सेवा के दायित्व का निर्वहन करेंगे।

Similar News