खजूरी में हरि बोल प्रभात फेरी व विराट हिंदू सम्मेलन की तैयारियां तेज, बैठक में सौंपी जिम्मेदारियां

Update: 2026-01-28 18:38 GMT


खजूरी (अक्षय पारीक)। खजूरी उपतहसील मुख्यालय पर आयोजित होने वाले आगामी 'हरि बोल प्रभात फेरी एवं विराट हिंदू सम्मेलन' को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए बाल किशन पारीक की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।

चार दिवसीय भव्य कार्यक्रम की रूपरेखा

सम्मेलन संयोजक जितेंद्र पारीक ने कार्यक्रम का विवरण साझा करते हुए बताया कि आयोजन 29 जनवरी से शुरू होकर 1 फरवरी तक चलेगा:

* 29/01/2026: भव्य कलश यात्रा और 'नानी बाई का मायरा' का आयोजन, रात्रि में भजन संध्या।

* 30/01/2026: कोटा के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा अद्भुत झांकियां, तांडव नृत्य और विशेष अभिनय की प्रस्तुति।

* 31/01/2026: विशाल भजन संध्या का आयोजन।

* 01/02/2026: मुख्य आयोजन - 'हरि बोल प्रभात फेरी एवं विराट हिंदू सम्मेलन'।

दिग्गज संतों और अतिथियों का मिलेगा सानिध्य

इस विराट सम्मेलन में महामंडलेश्वर मधुसूदनानंद गिरि  महाराज (पीठाधीश्वर अन्नपूर्णा शक्तिपीठ, सेमलिया धाम) और स्वामी बालमुकुंदा आचार्य (हथोज धाम, विधायक हवा महल, जयपुर) विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

बैठक में सह जिला कार्यवाहक राजेंद्र आचार्य का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस दौरान चंद्रप्रकाश पारीक, अक्षय पारीक, सत्यनारायण पारीक, छोटू तेली, किशन टेलर, छोटू माली, सत्यनारायण छिपा, गोविंद प्रजापत और सौरभ पारीक सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम को भव्य और ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।

धार्मिक आयोजन, विराट हिंदू सम्मेलन और क्षेत्र की संस्कृति से जुड़ी हर बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ।

भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए

* समाचार: प्रेम कुमार गढवाल (Email: bhilwarahalchal@gmail.com, व्हाट्सएप: 9829041455)

* विज्ञापन: विजय गढवाल (6377364129)

* सम्पर्क कार्यालय: भीलवाडा हलचल कलेक्ट्री रोड, नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाडा (फोन: 7737741455)

 

Similar News