कर्मचारी हित में आठवां वेतन आयोग लागू हो_ शर्मा

By :  vijay
Update: 2024-09-02 13:03 GMT

भीलवाड़ा: केन्द्र सरकार द्वारा कर्मचारियों के लिए आठवां वेतन आयोग लागू करने और यूनिफाईड पेंशन स्कीम यूपीएस को जबरन थोपने पर राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक गणेश मन्दिर नाथद्वारा में प्रदेशाध्यक्ष नीरज शर्मा एवं सभाध्यक्ष घुलीराम डांगी के सानिध्य में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की यूपीएस पैशन योजना को किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जायेगा। संघ (प्रगतिशील) के मुख्य महामत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया की केन्द्र सरकार बार-बार नाम बदलकर कर्मचारियों को पेंशन के नाम पर सुविधाओं को समाप्त करना चाहती है। प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने कर्मचारियों के लिए केन्द्र सरकार द्वारा आजतक आठवां वेतन आयोग के गठन को मंजूरी नहीं देना केन्द्र सरकार की कर्मचारी विरोधी नीति को अंगीकार करता है। निदेशक माध्यमिक शिक्षा, बीकानेर से संगठन की शिक्षकों की सेवारत समस्याओं के संदर्भ में हुई वार्ता के संदर्भ में व्यापक स्तर पर कार्यकारिणी में चर्चा हुई। संगठन की सदस्यता अभियान में बीस प्रतिशत वृद्धि करने, शिक्षा विभाग के सभी संवर्गो की एक मुश्त डीपीसी करने, आगामी शेक्षिक अधिवेशन वैभवशाली करने शिक्षक हितों के लिए अधिकारियों से त्रैमासिक वार्ता करने, संगठन की त्रेमासिक बैठक मण्डल वार करने सहित विभिन्न मुद्दो पर व्यापक चर्चा हुई, इस अवसर पर कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार शर्मा, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष लच्छीराम गुर्जर, उदयलाल डामौर, बृजमोहन मीणा, जसवंतपुरी गोस्वामी, प्रीति गुर्जर, अशोक त्रिवेदी, अशोक जीनगर, नलिन शर्मा, देवीलाल भूदस, कान्तिलाल मीणा, देवेश खत्री, इनामुल हक कुरेशी, धमेन्द्र खत्री, घनश्याम टेलर, जगदीश पलात, नरेन्द्र सिंह राणावत, शंकरलाल खटीक, हीरालाल गमैती, नलिन शर्मा, घनश्याम टेलर, सुर्यप्रकाश जोशी ने भी पुरानी पेंशन योजना की वकालत की। 

Similar News