भीलवाड़ा । श्री रामधाम रामायण मंडल ट्रस्ट की ओर से हमीरगढ़ रोड स्थित रामधाम में नवरात्र में नवान्न पारायण पाठ का आयोजन किया जाएगा।
ट्रस्ट के प्रवक्ता गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि अनुष्ठान 22 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक चलेगा। पाठ का शुभारंभ प्रतिदिन सुबह 7 बजे से होगा। इस विशेष पाठ का वाचन व्यासपीठ पर पंडित घनश्याम करेंगे। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य भक्तों को एक साथ आकर रामचरितमानस का सामूहिक पाठ करने का अवसर देना है, जिससे पूरे वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सके।
यह आयोजन उन सभी भक्तों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो इस पवित्र पर्व पर आध्यात्मिक साधना में लीन होना चाहते हैं। ट्रस्ट ने शहर के सभी भक्तों से इस पाठ में शामिल होने के लिए अपील की है। जो भक्त इस अनुष्ठान का हिस्सा बनना चाहते हैं, वे अपना नाम समय रहते ट्रस्ट के सदस्यों के पास दर्ज करा सकते हैं।
ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि यह आयोजन भीलवाड़ा के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक जीवन में एक नई चेतना का संचार करेगा और बड़ी संख्या में भक्तजन इस पावन अनुष्ठान का हिस्सा बनेंगे।