गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया

By :  vijay
Update: 2024-09-15 17:58 GMT
गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया
  • whatsapp icon

कोशीथल में गणेशोत्सव चल रहा है। आज इस उत्सव का सोशल मीडिया पर बप्पा की विशाल मूर्ती और पंडाल के साथ डिफरेंट भोग रेसिपी भी खूब वायरल हो रही हैं। बप्पा को भोग में कई तरह की चीजें चढाई जाती हैं। लेकिन इन सभी में उनको सबसे प्रिय मोदक हैं।ओर प्रसाद वितरण व रोज भजन संध्या आयोजन हो रहा है धूमधाम से गणेशोत्सव मनाया जा रहा है कल छपन्न भोग का आयोजन भी रखा गया है जिसमे गांव के नवरतन सेन , अमृत लाल सोनी ,तिलकश दाधीच , रामलाल कुमावत ,अर्जुन सोनी ,संजय सोनी , गोविंद सोनी , रामनिवास सेन ,राजू जाट ,राजकुमार सोनी ,पिंटू टेलर, उमेश दाधीच महिला मंडल में रामकन्या सेन ,बसन्ती देवी सोनी, निर्मला सोनी सन्तोष सोनी,डिम्पल सोनी, शकुंतला दाधीच ,सुषमा पालीवाल ,हेमलता सोनी सभी गांव के भक्त मौजूद रहे

Similar News