हिस्ट्रीशीटर कालू गिरफ्तार, चुराई गई पिकअप बरामद
By : prem kumar
Update: 2024-07-12 17:04 GMT
भीलवाड़ा। जिले की रायपुर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर कालूराम डाकोत को गिरफ्तार कर चोरी की पिकअप बरामद की है।
रायपुर थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि 4 जुलाई को मानपुरा निवासी नंदलाल पुत्र सोहनलाल तेली ने थाने में रिपोर्ट दी कि चारण बावजी चौराहे पर स्थित दुकान से चोर उसकी पिकअप चुरा ले गए। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के आदेश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहाड़ा रोशन पटेल के सुपरविजन रायपुर पुलिस ने टीम गठित कर चोरी के इस मामले में घाटी रायपुर निवासी हिस्ट्रीशीटर कालू उर्फ कालूराम पुत्र स्वर्गीय शांतिलाल डाकोत को गिरफ्तार कर चोरी गई उक्त पिकअप बरामद की है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी के साथ टीम में हेड कांस्टेबल सुनील शर्मा, महेंद्र सिंह कांस्टेबल महेश मनोज और उमेद सिंह शामिल थे।