नर्सिंग और पैरामेडिकल भर्ती को लेकर सहाड़ा में सौंपा गया ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर विरोध

Update: 2025-12-26 09:02 GMT

सहाड़ा। राजस्थान संयुक्त मोर्चा संघर्ष समिति और RNA के बैनर तले सहाड़ा बीसीएमओ विपिन जी शर्मा को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान आगामी नियमित सीधी भर्तियों को लेकर सरकार से शीघ्र कार्रवाई की मांग की गई।

संघर्ष समिति ने नर्सिंग ऑफिसर, एएनएम और पैरामेडिकल स्टाफ की नई नियमित सीधी भर्ती प्रक्रिया जल्द जारी करवाने की मांग रखी। साथ ही भर्ती प्रक्रिया को मेरिट और बोनस अंकों के आधार पर सुनिश्चित करने तथा आगामी भर्तियों में पूर्व की भांति मेरिट प्लस बोनस के आधार पर सीधी भर्ती करवाने की मांग की गई। समिति ने 10, 20 और 30 अंकों के बोनस सिस्टम को लागू रखने पर जोर दिया।

ज्ञापन में विधानसभा सत्र 2024-25 में घोषित 12000 नर्सिंग ऑफिसर, 5000 एएनएम और 1500 पैरामेडिकल स्टाफ की भर्तियों का भी उल्लेख किया गया। इसमें पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती का नोटिफिकेशन शीघ्र जारी करने की मांग प्रमुख रूप से रखी गई।

इस अवसर पर दीपक तिवारी ने बताया कि पिछली सरकार द्वारा CHA को बोनस अंक दिए गए थे, जिसमें एक दिन कार्य करने वाले को भी 15 अंक का लाभ दिया गया था। वहीं दो से तीन वर्षों से लगातार सेवाएं दे रहे कई कर्मचारी इस भर्ती प्रक्रिया से वंचित रह गए। उन्होंने कहा कि यह स्टाफ लंबे समय से अल्प वेतन पर कार्यरत है, जिससे उनमें भारी असंतोष है।

भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष मनोज जोशी ने जानकारी दी कि आज राजस्थान के समस्त जिलों में जिला कलेक्टर और सीएमएचओ को मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे जा रहे हैं। इसके साथ ही कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन भी किया, ताकि सरकार तक अपनी मांगों को प्रभावी रूप से पहुंचाया जा सके।

Tags:    

Similar News