भारतीय सेना के जवानों के लिए हाथों से बनाकर बहनों ने भेजी राखियां

By :  vijay
Update: 2024-08-14 06:42 GMT

पोटलां

देश की सरहद पर सीमा सुरक्षा में तैनात हमारे देश के फौजी भाइयों को रक्षा बंधन के पावन अवसर पर कैसे भूला जा सकता है । भाई की कलाई पर बांधी जाने वाली राखी में बहनों का प्यार भरा हुआ होता है । पोटलां कस्बे का लाल विशाल छीपा सीमा सुरक्षा बल जम्मू कश्मीर में तैनात है सरहद के प्रहरी के लिए मोहल्ले की बहनों ने सीमा के जवान के लिए अपने हाथों से राखियां बनाई है और बहनों ने कहा है कि राखी पर्व भाई बहन के स्नेह और उस परस्पर भरोसे को समर्पित है,


जिसमें निस्वार्थ सुरक्षा का वचन दिया जाता है। इस त्योहार पर बहनें भाइयों के घर या भाई बहनों के घर जाते हैं। लेकिन देश की सुरक्षा के लिए सरहदों पर तैनात लाखों जवानों को इस त्यौहार पर भी अपने परिवार से दूर रहना होता है। इन राखियों को बहनों ने विशाल सहित अन्य भारतीय सेना के जवानों के लिए खुद हाथों से निर्मित कर तैयार किया है। बहनों ने कुछ राखियों पर विशाल की फोटो भी बनाई है | विशाल के माता पिता ने कहा कि विशाल के बहन तो नहीं है पर जिस तरह इन बेटियों का विशाल के प्रति समर्पित भावना है वो बहन से कम नहीं है |

Similar News