विधालय जागरुकता कार्यकम मे विधर्थियो को एफएसटीपी के फायदों की दी जानकारी

By :  vijay
Update: 2024-11-13 07:03 GMT

गंगापुर |  राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना आरयूआईडीपी की सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई के जागरूकता कार्यक्रम के तहत परियोजना कार्यो के जानकारी इंदिरा विधा निकेतन सेकेण्डरी स्कूल गंगापुर , मे उन्हे बताया साफ सफाई स्वछता का पुरा दयान रखे खाना खाने से पहले ओर खाना खाने के बाद भी हाथ धोए जिससे पेट की बीमारियों से निजात मिले ओर साफ ,-सफाई स्वछता का पूर्ण रूप से ध्यान रखे जिससे मछर ,मक्खी न हो ओर बड़ी बीमारियों जैसे डेंगू ,मलेरिया जुकाम ,खासी , बुखार् से बचाव हो जाये अतः मौसमी बीमारियों से बचा जा सके ध्यान रखे विधालय जागरुकता कार्यक्रम कर विधाथीयो को जानकारी दी गयी।

कार्यक्रम में सहायक सामाजिक विकास एवं जेंडर सपोर्ट रेखा खटीक ने उपस्थित विधाथियो को बताया कि आपके घरों के सेप्टिक टैंकों से निकलने वाले मल जल को टैंकों में भरकर नेहरु नगर में बन रहे एफएसटीपी में ले जाया जाएगा, वहां इसको ट्रीट कर खाद बनाया जाएगा और खेती में उपयोग लिया जाएगा ।इससे जो गंदगी होती थी उससे निजात मिलेगी व वातावरण स्वच्छव रहेगा कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मयंक तिवारी, ,अध्यापक श्रीमती नियति तिवारी, उषा आचार्य, टीना शर्मा इंदु शर्मा ,बबली सेन,का सहयोग रहा 

Similar News