घोष के साथ निकाला पथ संचलन

Update: 2025-01-23 10:34 GMT

रायपुर । कस्बे में संचालित आदर्श विद्या मंदिर के भैया बहनों द्वारा नगर के विभिन्न मार्गो पर पथ संचलन किया गया। आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय द्वारा सुभाष चंद्र बोस जयंती पर 400 भैया बहनों द्वारा पथ संचलन निकाला गया पथ संचलन आदर्श विद्या मंदिर से कुमावत चौक, गाडरी मौहल्ला, सुथार मौहल्ला, बाजार की कुई , आवड़ा चौक, रेगर मोहल्ला, बस स्टैंड , बड़ा मंदिर , खटीक मोहल्ला, पुनः आदर्श विद्या मंदिर तक निकला पथ संचलन में महाराणा प्रताप, झांसी की रानी, सुभाष चंद्र बोस, विवेकानंद और भारत माता की सुन्दर झांकियां का प्रदर्शन किया गया।

सभी भैया बहनों ने घोष के साथ कदम से कम मिलाते हुए संचलन निकाला । कार्यक्रम की व्यवस्था बनाई रखने के लिए प्रशासन द्वारा भी सहयोग किया गया। पथ संचलन के द्वारा ग्रामीणों द्वारा पुष्प वर्षा और रंगोली बनाकर संचलन का स्वागत किया गया कार्यक्रम में विजय सिंह, भेरूलाल, श्यामलाल, पप्पू पूरी, कानापूरी, सरोज शर्मा , भूपेंद्र सिंह, गीता तेली, गीता रेगर आदि उपस्थित रहे।

Similar News