एफएसटीपी के फायदों की दी जानकारी, महिलाओं को किया स्वच्छता के प्रति जागरूक
गंगापुर। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (RUIDP) की सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई के अंतर्गत वार्ड संख्या 14 के आंगनबाड़ी केंद्र में महिलाओं को एफएसटीपी (फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट) और स्वच्छता से जुड़ी जानकारी दी गई।
इस जागरूकता कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को समझाया गया कि स्वच्छता का सीधा संबंध हमारे स्वास्थ्य से है। उन्हें बताया गया कि घरों की नालियों में कचरा न जमा होने दें और आसपास का वातावरण स्वच्छ रखें। इससे पैरों के माध्यम से घर में आने वाले संक्रमण से बचाव संभव है, जो बड़ी बीमारियों जैसे मलेरिया, डायरिया, निमोनिया आदि को रोक सकता है।
खाने को हमेशा ढक कर रखने की सलाह दी गई ताकि मच्छर और मक्खी जैसे कीट उसमें बैक्टीरिया न फैला सकें। इस अवसर पर महिलाओं के साथ समूह चर्चा भी की गई, जिसमें उन्हें मौसमी बीमारियों से बचाव के उपाय बताए गए।
कार्यक्रम में सहायक सामाजिक विकास एवं जेंडर सपोर्ट रेखा खटीक ने एफएसटीपी की उपयोगिता बताते हुए कहा कि घरों के सेप्टिक टैंकों से निकलने वाले मलजल को टैंकों में भरकर रायपुर रोड, नेहरू नगर में बनाए जा रहे एफएसटीपी में ले जाया जाएगा। वहां इसका वैज्ञानिक तरीके से उपचार कर खाद तैयार की जाएगी, जिसका उपयोग खेती में होगा। इससे न सिर्फ गंदगी से निजात मिलेगी, बल्कि वातावरण भी स्वच्छ रहेगा।
कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हसीना सोरगर, सहायिका रतन देवी, मुस्कान, रुबिना, नोसर और मित्तू देवी का विशेष सहयोग रहा।
