गंगापुर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: खजुरिया श्याम मंदिर से मोटरसाइकिल चोरी के 2 आरोपी गिरफ्तार

Update: 2024-08-12 11:46 GMT

भीलवाड़ा ।  जिले की गंगापुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मेवाड़ के प्रसिद्ध देव स्थित खजुरिया श्याम मंदिर से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही पर दो मोटरसाइकिल एक स्कूटी बरामद की।

गंगापुर थाना अधिकारी फूल चंद रेगर ने बताया कि कैलाश चंद वैरागी ने 6 अगस्त 2024 को गंगापुर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया कि वह खजुरिया श्याम दर्शन के लिए गया वहाँ से उसकी RJ02BT4420 नंबर की मोटरसाइकिल चोरी हो गई। इस पर गंगापुर थानाधिकारी ने विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें,पोटला चौकी प्रभारी एएसआई जेठ मल, हेड कॉन्सटेबल देवी लाल तेली,कॉन्स्टेबल दलीप मीणा,संजय चौधरी,जोगाराम,मुकेश कुमार मेघवाल ने खजुरिया श्याम के दरबार में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की जिसमें प्रहलाद उर्फ सुनील पिता सोहनलाल सालवी उम्र 23 साल निवासी पुरानी आबादी पायरी थाना सदर निंबाहेड़ा चित्तौड़गढ़ ,भगवत सिंह उर्फ काना पिता जयसिंह जाती रावणा राजपूत उम्र 26 साल निवास देवाखेडा थाना भादसोड़ा जिला चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार किया। आरोपीयो से पूछताछ में बदमाशो ने एक मोटरसाइकिल खजुरिया श्याम मंदिर से, एक मोटरसाइकिल डबोक पुलिया के नीचे से, एक होंडा एक्टिवा स्कूटी निम्बाहेडा चित्तौड़ से चोरी करना कबूल किया।  पुलिस द्वारा आरोपियों से ओर पूछताछ जारी है। गिरफ्तार आरोपीयो के खिलाफ पूर्व में भी कई थाने में अपराधिक मामले दर्ज है।

Similar News