बाबा रामदेव जी के जन्मोत्सव पर शौभायात्रा निकाली

By :  vijay
Update: 2024-09-05 18:39 GMT

पोटलां | कस्बे में गुरुवार को भादवी बीज पर बाबा रामदेव की जयंती धूमधाम से मनाई गई। भगवान श्री कृष्ण के अवतार बाबा रामदेवजी की जयंती पर जगह -जगह आयोजन हुए। इस दौरान कस्बे में भी 3 शोभायात्राओं आयोजन हुआ। कस्बे में रामदेव जी के मंदिरों एवं चन्द्रभागा नदी किनारे स्थित पगलिया मंदिर पर विशेष श्रृंगार किया गया एवं रोशनी कर मंदिरों को सजाया गया। उजाली बीज की पुर्व संध्या पर बुधवार रात्रि में मंदिरों पर भजन संध्या का आयोजन हुआ। रैगर मौहल्ला स्थित बाबा रामदेव मंदिर से सुबह शोभायात्रा निकाली गई। एवं वहीं देर शाम को भक्तों द्वारा बाबा रामदेव जी के निशान निकाले गए । शोभायात्रा में बैंड़बाजे के साथ बग्गी में बाबा रामदेव जी की पालकी व उसके साथ ही युवा बाबा की जय जय कार करते चल रहे थे। शोभायात्रा में भजनों के साथ महिलाएं भी नृत्य करती चल रही थी। इस दौरान जगह जगह शोभायात्रा में रामदेवजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर नारियल अगरबत्ती चढ़ाई गई एवं स्वागत किया गया। इस दौरान महिलाएं पुरुष एवं बच्चे बच्चियों सहित सैंकड़ों भक्त मौजूद थे

Similar News