मॉडल स्कूल पोटलां ने योगा ओलंपियाड में लहराया परचम

Update: 2024-12-02 11:38 GMT

पोटलां । कस्बे के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने जूनियर वर्ग एवं सीनियर वर्ग में चैंपियनशिप ट्रॉफी परचम लहराया है | प्रधानाचार्य नवरत्न बैरवा ने बताया कि वरिष्ठ अध्यापक योगा विशेषज्ञ श्रीमती पार्वती जीनगर के प्रशिक्षण में जिला स्तरीय क्लस्टर लेवल योगा ओलंपियाड प्रतियोगिता जो कि स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय कोटडी में आयोजित की गई थी जिसमें स्थानीय विद्यालय ने जूनियर वर्ग एवं सीनियर वर्ग में चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती ।

पोटलां मॉडल ने जूनियर छात्र वर्ग टीम स्पर्धा में कुणाल जीनगर एवं अंकित माली , बेस्ट ऑफ़ बेस्ट एवं व्यक्तिगत स्पर्धा में कुणाल जीनगर एवं जूनियर छात्रा टीम स्पर्धा में आराध्या प्रजापत एवं देवश्री छिपा ने प्रथम, बेस्ट ऑफ़ बेस्ट स्पर्धा में आराध्या प्रजापत एवं व्यक्तिगत स्पर्धा में देवश्री छिपा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । इसी तरह सीनियर छात्र वर्ग टीम स्पर्धा में नीरज वैष्णव एवं मयंक जीनगर ने प्रथम, बेस्ट ऑफ़ बेस्ट स्पर्धा में मयंक जीनगर द्वितीय , व्यक्तिगत स्पर्धा में नीरज वैष्णव प्रथम स्थान एवं मयंक जीनगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं सीनियर छात्रा वर्ग टीम स्पर्धा में अनुष्का प्रजापत एवं हिरल लक्षकार ने द्वितीय स्थान, बेस्ट ऑफ़ बेस्ट स्पर्धा में अनुष्का प्रजापत ने प्रथम स्थान, व्यक्तिगत स्पर्धा में हिरल लक्षकार ने द्वितीय स्थान, अनुष्का प्रजापत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी प्रतिभागियों का विद्यालय में विद्यार्थियों एवं विद्यालय स्टाफ विकास खटीक ,मांगी लाल कुम्हार, भँवर लाल रेगर , शंभू लाल शर्मा, प्रभु सिंह, विष्णु कुमार जोशी, सादिया परवीन, प्रहलाद राय, सुरेंद्र कुमार तिवारी, भूपेश दाधीच, घनश्याम दाधीच, वीरेंद्र सिंह राठौड़, नारायण लाल शर्मा, रखेल चंद कुमावत, पार्वती जीनगर, वैभव पाराशर, आशीष पुरोहित, रामेश्वर लाल माली, आशीष कांकरिया, यासमीन निशा, बसंत कंवर, स्वीटी राठौर एवं राधा शर्मा ने स्वागत एवं अभिनंदन किया।

Similar News