छात्रावास पर कलश यात्रा, भजन एवं वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा और महा प्रसादी का होगा आयोजन

Update: 2025-01-22 07:02 GMT

पोटलां। सहाड़ा चौराहा के निकट स्थित जाट छात्रावास पर कलश यात्रा, भजन एवं वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा, महा प्रसादी का आयोजन होगा | जाट समाज के सहाड़ा युवा अध्यक्ष राजू जाट गुड्डा ने बताया कि आचार्य श्री गो हितेश जी शर्मा अलख वेद गुरूकुल पुढवाड़िया राशमी चित्तौड़गढ़ के सानिध्य में 24 जनवरी शुक्रवार को छात्रावास परिसर पर वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा निमित्त अनेक आयोजन होंगे 23 जनवरी को सुबह सहाड़ा चामुंडा माता मंदिर परिसर से विशाल कलश यात्रा का आयोजन होगा कलश यात्रा चामुंडा माता मंदिर से शुरू होकर छात्रावास पहुंचेगी जिनमें भारी संख्या में महिलाए और पुरूषों भाग लेंगे। दोपहर 12:15 बजे हवन यज्ञ शुरू होगा जो शाम तक चलेगा शाम बाद भजन संध्या होगी

भजन संध्या में गायक कलाकार तुलछाराम भनगावा एंड पार्टी एवं गायक कलाकार प्रेमशंकर जाट एंड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी उल्लेखनीय है कि वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, भारतीय जनता पार्टी के पुर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, पुर्व राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, राजस्थान सरकार में मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, पूर्व मंत्री रामलाल जाट, मातृकुंडिया मेवाड़ जाट महासभा अध्यक्ष रतनलाल जाट मेवाड़ जाट महासभा कार्यकारी अध्यक्ष माधव लाल जाट, पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष राजस्थान विश्वविद्यालय सतवीर चौधरी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजस्थान विश्वविद्यालय निर्मल चौधरी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष जोधपुर सुनील चौधरी सहित समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले अनेक लोग कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे हैं इस में क्षेत्र के हजारों लोग आयोजन का गवाह बनेंगे।इस आयोजन को ऐतिहासिक एवं रंगारंग बनाने के लिए युवाओं ने कमर कस ली है तेजा गायन समेत भजन कीर्तन और अन्य सांस्कृतिक आयोजन किया जा रहा है कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। श्री वीर तेजाजी महाराज के प्राण प्रतिष्ठा पर महाआरती, अतिथि सत्कार यज्ञ एवं महाप्रसादी के बाद पूर्णाहुति के साथ समारोह को समापन किया जाएगा।

Similar News