गंगापुर में निकाला फ्लैग मार्च

Update: 2025-01-22 07:25 GMT

गंगापुर । भारत सरकार के केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा राजस्थान में तैनात रैपिड एक्शन फोर्स द्वारा आज गंगापुर थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर संवेदनशील क्षेत्र का परिचय अभ्यास किया गया। बटालियन के सहायक कमांडेंट श्रवण लाल मीणा ने बताया कि परिचय अभ्यास के दौरान इलाके की जनसंख्या ,सामुदायिक दृष्टि से संवेदनशील जगह तथा विशेष व्यक्तियों की सुरक्षा तथा बलवाइयो की सूची तैयार की जाएगी ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कोई सांप्रदायिक तनाव एवं दंगा की स्थिति घटित होने या प्राकृतिक आपदा होने पर अधिक कारगर ढंग से उस पर नियंत्रण एवं कार्य किया जा सके।   द्रुत कार्य बल द्वारा किए जाने वाला यह अभ्यास जो कि नियमित अंतराल के बाद किया जाता है।   इस अभ्यास के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में जाकर वहां प्राकृतिक आपदा सामाजिक परिवेश समाज में अशांति उत्पन्न करने वाले विभिन्न कारणों का गहन अध्ययन कर डाटा तैयार किया जाता है। फ्लैग मार्च के दौरान गंगापुर डीएसपी रविंद्र प्रताप सिंह, थाना प्रभारी लीलाधर मालवीय , कस्बा चौकी इंचार्ज रेवत सिंह सहित पुलिस बल मौजूद था।

Similar News