211 कांवड़ियों ने कांवड़ यात्रा निकाल किया जलाभिषेक

Update: 2024-08-13 07:37 GMT

पोटलां। कस्बे में सावन के पवित्र महीने में देवालयों में शिवभक्तों का तांता लगा हुआ है। सुबह से लेकर शाम तक भक्त महादेव की आराधना में लगे हुए हैं. ऐसा माना जाता है कि सावन के माह में शिव अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं. इसलिए भक्त सावन के महीने में भोलेनाथ का जलाभिषेक करके उन्हें प्रसन्न करते हैं . इसी कड़ी में पोटलां के चन्द्रभागेश्वर महादेव मंदिर पर सोमवार को महिलाओं पुरुषों व बालक बालिकाओं सहित 211 कांवड़ यात्रियों ने सामूहिक रूप से जलाभिषेक किया. चन्द्रभागेश्वर महादेव कांवड़ यात्रा संग के सदस्यों ने बताया कि सावन माह के चौथे सोमवार के मौके पर शिव भक्तों ने मातृकुंडिया से पोटलां तक द्वितीय कांवड़ यात्रा निकाली।

सदस्यों ने बताया कि सभी कावड़ यात्री सुबह मंशापूर्ण बालाजी मंदिर पर एकत्रित होकर मेवाड़ के हरिद्वार कहे जाने वाले मातृकुंडिया के मंगलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे जहां मंगलेश्वर महादेव की पूजा पाठ कर कांवड़ में जल भरकर डीजे के साथ तिरंगा और भगवा ध्वज लेकर रवाना हुए । जल भरकर 20 किलोमीटर की दूरी तय कस्बे में पहुंचे | कावड़ यात्रा के आयोजन में क्षेत्रीय विधायक लादूलाल पितलिया भी शामिल हुए एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया कांवड़ यात्रा का प्राचीन बावड़ी के निकट पतवारी से कस्बे में प्रवेश हुआ जो बाजार, सदर बाजार, रावला चौक, बस स्टैंड सहित कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए चंद्रभागेश्वर महादेव पहुंची | मातृकुंडिया से पोटलां के बीच रास्ते में कई जगहों पर ग्रामीणों ने कांवड़ियों को दूध, केले, फलाहारी नमकीन सहित अन्य अल्पाहार कराए एवं ग्रामीणों ने कस्बे में जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जैसे जैसे कांवड़ यात्रा आगे बढ़ी महिलाएं पुरुष जुड़ते गए जिससे मंदिर तक पहुंचने तक श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा महिलाओं पुरुषों व बालक बालिकाओं की भक्ति और उत्साह की झलक देखते ही बन रही थी कांवड़ियों ने मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया अभिषेक कर भोलेनाथ को श्रृंगार कराया संध्या आरती कर मंगल कामनाएं की गई एवं भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया।

Similar News