भरका देवी गौशाला में लगेगा बायोगैस प्लांट
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-09-17 07:19 GMT
भीलवाड़ा । गोर्वधन परियोजना अंतर्गत भरक गांव में भरका देवी गौशाला में बायो गैस प्लांट की स्थापना होगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। 50 लाख की लागत से गौशाला में बायो गैस प्लांट लगेगा। समारोह में लादूलाल पीतलिया भाग लेंगे। रामपाल उपाध्याय स्टेडियम गंगापुर में वर्चुअल शिलान्यास समारोह होगा।