ईद मिलादुन्नबी बारा वफात मुस्लिम समाज के लोगों ने निकला जुलूस
By : vijay
Update: 2024-09-16 07:45 GMT
गंगापुर (सुरेश शर्मा) । पैंगम्बर हजरत मोहम्मद के यौमे विलादत के मौके पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी (बारा वफात) का त्योहार मुस्लिम समाज द्वारा सोमवार को मनाया गया । हर साल की तरह इस साल भी जुलूस का आयोजन किया गया lअकीदतमंद हुजूम में निकले तो एक-दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद देते रहे। मस्जिदों में रंगीन झालरों की आकर्षक सजावट की गई। पैगंबर साहब की शान में कसीदे पढ़े गए। जुलुस गंगापुर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए गुलाम अली बाबा कि दरगाह ईदगाह पर समापन हुआ। जहाँ मुल्क मे अमन चैन कि दुआँ मांगी गई।जुलुस मे आम मुस्लिम समाज के लोग, सदर अहसान मोहम्मद, सेक्रेटरी शरीफ मोहम्मद बिसायती, खजाँची शौकत खान ओर वक्फबोर्ड सदर युसुफ मोहम्मद छीपा मौजूद थे l