भुत बावजी मन्दिर मे जागरण आयोजन सम्पन्न

By :  vijay
Update: 2024-09-12 06:20 GMT


गंगापुर जिला भीलवाड़ा स्थित भुत बावजी मन्दिर  प्रांगण मे भादवा सुदी छठका जागरण सम्पन्न हुआ। सेवक नितिन अग्रवाल ने अवगत कराया कि भक्तो द्वारा भुत बावजी के भजनो पर एंव ढोल की ताल पर नृत्य कर

बावजी को रिझाया गया तत्पष्चात् भक्तो द्वारा आरती कर एंव भोग लगाकर प्रसाद का वितरण किया गया। भक्तो द्वारा दोपहर 3ः00 बजे से भुत बावजी की ज्योत ली गई। बावजी ने जागरण चैकी मे पधारकर भक्तो को दर्षन दिये एंव भक्तो के कष्टो का निवारण किया जिसका समापण रात 1ः00 बजे तक हुआ। स्थानिय एंव अन्य क्षैत्रो मे भक्तो के पहुचने से भक्तो का तांता लगा रहा। इस अवसर पर भैरूषंकर शर्मा , विक्की शर्मा , पवन

अग्रवाल निवासी गंगापुर विनोद अग्रवाल, दिपक अग्रवाल ,अनुभव गोयल निवासी चित्तौड़गढ़, संजय अग्रवाल , विनोद अग्रवाल (हर्ष) निवासी कलकत्ता द्वारा सहयोग प्रदान किया। भक्तो द्वारा भुत बावजी मन्दिर मे जागरण का आयोजन सम्पन्न कर बावजी से सुख शान्ति एंव सद्भावना की कामना की।

Similar News