
आकोला (रमेश चंद्र डाड) कस्बे के निकटवर्ती बडलियास में रविवार प्रात शांतिकुंज हरिद्वार पुष्कर से टोली नायक सुरेश शर्मा द्वारा पंच कुंड गायत्री यज्ञ संपन्न करवाया एवं प्रज्ञा प्राण कथा में गायत्री कामधेनू कल्पवृक्ष एवं पारस है ज्ञान कर्म एवं भक्ति की आत्मज्ञान को विस्तार से समझाया किसी भी देवता की उपासना करें वह विश्व व अपने कल्याण के लिए घर-घर तक यज्ञ एवं अपनी साधना में गायत्री मंत्र को सम्मिलित करने हेतु आवाहन किया संगीतमय कथा से भक्तों ने खूब आनंद लिया।