भीलवाडा । राज्य सरकार एवं जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू के दिशा-निर्देशानुसार उपखण्ड क्षेत्र बिजोलिया में ग्रामीण सेवा शिविर 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 19 सितंबर को उपखण्ड अधिकारी बिजोलिया के नेतृत्व में ग्राम पंचायत आरोली में शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन संपन्न हुआ।
शिविर के दौरान सोहनी पत्नी पूरणमल भील निवासी आरोली ने उपखंड अधिकारी के समक्ष अपने पुश्तैनी मकान का पट्टा जारी करने का निवेदन प्रस्तुत किया। उनके आवेदन पर तुरंत संज्ञान लेते हुए शिविर प्रभारी ने ग्राम विकास अधिकारी को नियमानुसार तत्काल कार्यवाही के निर्देशदिए।
निर्देशों का पालन करते हुए मौके पर ही निरीक्षण कर ग्राम विकास अधिकारी द्वारा पात्र लाभार्थी का पुश्तैनी मकान का पट्टा प्रदान किया गया। इस त्वरित समाधान से लाभार्थी के चेहरे पर संतोष एवं प्रसन्नता झलक उठी।
शिविर में मौजूद ग्रामीणों ने प्रशासन की तत्परता, संवेदनशीलता और समस्याओं के शीघ्र समाधान की सराहना करते हुए इस पहल को अत्यंत लाभकारी बताया।