उपनगर पूर में मूसलाधार बारिश के कारण कब्रिस्तान की दीवार ढही, सुरक्षा को खतरा

By :  vijay
Update: 2025-06-21 12:36 GMT
उपनगर पूर में मूसलाधार बारिश के कारण कब्रिस्तान की दीवार ढही, सुरक्षा को खतरा
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा - उपनगर पूर में हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। इसी बारिश के कारण तालाब की बड़ी पाल पर स्थित कब्रिस्तान की लगभग 50 फुट लंबी दीवार ढह गई है, जिससे कब्रिस्तान की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं उत्पन्न हो गई हैं।

मुस्लिम सद्भाव सेवा समिति के नायब सदर रमजान मोहम्मद सौरगर ने बताया कि यह चारदीवारी लगभग 25 साल पहले नगर परिषद द्वारा निर्मित की गई थी। आज हुई भारी बारिश के कारण इसके ढह जाने से कब्रिस्तान की सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है।

सौरगर के अनुसार, दीवार गिरने से आवारा पशु और अन्य जानवर कब्रिस्तान में प्रवेश करने लगे हैं, जिससे कब्रों और मजारों को नुकसान पहुंचने की आशंका है। उन्होंने कहा कि इससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है।

सौरगर ने नगर निगम कमिश्नर से अतिशीघ्र इस दीवार का पुनर्निर्माण कराने और कब्रिस्तान को सुरक्षित करने की मांग की है। उन्होंने जोर दिया कि त्वरित कार्रवाई से भविष्य में कब्रिस्तान को लेकर किसी भी प्रकार के विवाद को टाला जा सकेगा और समुदाय की धार्मिक भावनाओं का सम्मान सुनिश्चित होगा।

Similar News