गंगरार में बिजली सुधारते हुए संविदा कर्मी की हादसे में मौत , समाज ने मांगी आर्थिक सहायता

Update: 2025-09-01 06:48 GMT

गंगरार। ठेका पद्धति पर काम कर रहे 23 वर्षीय हेमराज सालवी की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, उपखंड मुख्यालय के स्टेशन बस्ती स्थित मकान में बिजली लाइन बंद होने की शिकायत पर संविदा कर्मी लाइनमैन मौके पर पहुंचे। मीटर से लाइन सुधारते समय हेमराज को करंट लग गया। मौके पर मौजूद भंवरलाल ने बचाव का प्रयास किया, लेकिन उन्हें भी झटका लगा।

युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और बाद में जिला मुख्यालय रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान हेमराज ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद सोमवार प्रातः बड़ी संख्या में सालवी समाज और अन्य समाजसेवी लोग अस्पताल पहुंचे।

परिजनों के लिए समाजजन और ठेका कंपनी ने आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया। ठेका कंपनी ने मृतक को 12.5 लाख रुपए और उसकी पत्नी को पेंशन देने पर सहमति जताई। शुरुआती जांच में सामने आया कि बिजली कार्य के दौरान शटडाउन नहीं लिया गया था। संविदा कर्मियों ने बताया कि उन्हें समय पर उपकरण उपलब्ध नहीं कराए जाते, जिससे उनकी जान का खतरा बना रहता है।

मौके पर उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, थाना अधिकारी, सहायक अभियंता और समाजजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News