भीलवाड़ा, : दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की स्थापना 1 जुलाई 1949 को भारत सरकार के अधिनियम द्वारा की गई थी। इस अवसर पर आज आईसीएआई का 77वां स्थापना दिवस भीलवाड़ा शाखा द्वारा पूर्ण श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। शाखा अध्यक्ष सीए आलोक सोमानी ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। इसके पश्चात चार्टर्ड एकाउंटेंसी पेशे में दशकों से योगदान देने वाले वरिष्ठ सीए सदस्यों - सीए सुभाष समदानी, सीए कमल किशोर मोदी एवं सीए एन. के. जैन का सम्मान किया गया। उन्हें चांदी का सिक्का, नारियल, उपरना एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर आदरपूर्वक अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओस्तवाल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक सीए प्रवीन ओस्तवाल एवं सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल (सीआईआरसी) के माननीय सदस्य सीए निर्भीक गांधी का स्वागत किया गया।
अपने संबोधन में सीए आलोक सोमानी ने कहा, “आईसीएआई न केवल देश के वित्तीय अनुशासन का स्तंभ है, बल्कि यह राष्ट्र निर्माण में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। हम भाग्यशाली हैं कि हम इस संस्था के सदस्य हैं। भीलवाड़ा शाखा सदैव सदस्यों एवं विद्यार्थियों के समग्र विकास हेतु कार्य करती रहेगी।” उन्होंने आगे बताया कि आने वाले महीनों में अनेक नई शैक्षणिक एवं सामाजिक गतिविधियों की भी योजना बनाई गई है। आज का दिन हम सभी मेहनती, निष्ठावान और जुझारू चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को समर्पित है। हम न सिर्फ बैलेंस शीट संभालते हैं, बल्कि विश्वास और पारदर्शिता की नींव भी मजबूत करते हैं।
मुख्य अतिथि सीए प्रवीन ओस्तवाल ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा, “आईसीएआई की यह यात्रा 1949 से अब तक समाज, व्यापार और सरकार के सभी क्षेत्रों में विश्वसनीयता और पारदर्शिता की मिसाल बनी है। हमें गर्व है कि हम इस संस्था का हिस्सा हैं और हमें युवा चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को सशक्त बनाना है।”
सीए निर्भीक गांधी ने कहा आइसीएआइ के 76 गौरवशाली वर्ष इस महान प्रोफेसर की प्रतिष्ठा के साथ साथ हम सभी सदस्यों की निष्ठा, समर्पण और सतत योगदान को भी प्रमाणित हैं। आईसीएआई सदैव गुणवत्ता, नैतिकता एवं सेवा के सिद्धांतों पर कार्य करता आया है। मैं भीलवाड़ा शाखा को इस भव्य आयोजन और सक्रिय कार्यप्रणाली के लिए बधाई देता हूँ ।
शाखा उपाध्यक्ष सीए दिनेश सुथार ने बताया कि आज का दिन समर्पित है उन जांबाज दिमागों को, जो बैलेंस शीट के पीछे छिपे हर असंतुलन को ढूंढ लेते हैं, जो हर नियम, हर टैक्स, हर कॉम्प्लायंस को देश की प्रगति के साथ जोड़ते हैं।
शाखा सचिव सीए अक्षय सोडानी ने जानकारी दी कि, “जून माह में आयोजित सीए स्पोर्ट्स महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं जैसे बॉक्स क्रिकेट, बैडमिंटन, कैरम, चेस आदि का सफल आयोजन हुआ। सभी विजेताओं, उपविजेताओं एवं प्रतिभागियों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिससे उनमें आगे और बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी।”
शाखा के कोषाध्यक्ष सीए सत्यनारायण लाठी ने बताया कि समाज हम पर भरोसा, सम्मान और ज़िम्मेदारी रखता है जिसे हमे पूरे वर्ष कृतज्ञता और समर्पण से निर्वहन करना होता है |
शाखा के सिकासा अध्यक्ष सीए पुलकित राठी ने बताया कि हम चार्टर्ड अकाउंटेंट ना सिर्फ अकाउंट संभालते हैं, बल्कि राष्ट्र की अर्थव्यवस्था के असली आर्किटेक्ट होते हैं। हर दिन मेहनत, ईमानदारी और बुद्धिमत्ता की मिसाल देते हैं।
शाखा प्रबंधक समिति सदस्य सीए पुनीत मेहता ने बताया कि हम, चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में, नैतिक आचरण, नैतिक मूल्यों और सामाजिक शिष्टाचार के पेशेवर माने जाते हैं। लोग हमारी ईमानदारी, ज्ञान और गरिमा पर विश्वास करते हैं, अक्सर न केवल वित्तीय मार्गदर्शन के लिए बल्कि व्यक्तिगत सलाह के लिए भी हमसे संपर्क करते हैं क्योंकि वे हमारी बुद्धि और विवेक पर भरोसा करते हैं।
शाखा प्रबंधक समिति सदस्य सीए अशोक बोहरा ने बताया कि सीए केवल दो शब्द ही नहीं हैं सीए प्रतिबद्धता, निष्ठा और ईमानदारी का प्रतीक हैं |
रक्तदान शिविर का आयोजन
रक्तदान प्रभारी सीए नवीन काकानी, सीए आलोक पलोड़ एवं सीए प्रदीप सोमानी, अंकित लखोटिया ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित रक्तदान शिविर में सीए सदस्यों, विद्यार्थियों एवं आम नागरिकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कुल 105 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदाताओं को शाखा की ओर से प्रमाणपत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम में अरुण काबरा, नरेश माहेश्वरी, अतुल सोमानी, अशोक जैथलिया, नरेश जागेटिया, नवीन वागरेचा, कैलाश बाहेती, कैलाश अजमेरा, मुकेश नवाल, दिनेश आगाल, नवनीत तोतला, गौरव मालू, शिव कचोलिया, सुमित भंडारी, रजत गगरानी, अदिति गगरानी, अन्तिमा झंवर, सरिता अजमेरा, नेहा काबरा, दमयंती लोहिया सहित 200 से अधिक सीए सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
