भाजपा की जिला कार्यकारिणी में माली समाज को स्थान नही देना दुर्भाग्यपूर्ण: माली

Update: 2025-08-12 11:53 GMT

भीलवाड़ा। भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा द्वारा बहुप्रतीशीत घोषित जिला कार्यकारिणी में माली समाज के किसी भी व्यक्ति को शामिल नहीं करने को लेकर माली समाज ने रोष जताया है।

राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा के प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली ने कहा कि 103 पदाधिकारियो व सदस्यों की जम्बो कार्यकारिणी में माली समाज के किसी भी व्यक्ति को नहीं लेना बड़ी दुर्भाग्य की बात है। भाजपा का माली समाज से लगता है मोह भंग हो गया है, तभी तो जिला कार्यकरणी में समाज के किसी भी व्यक्ति को स्थान नहीं दिया गया। वैसे यह समाज बीजेपी का हमेशा से ही वोट बैंक माना जाता है, संभव है इसलिए किनारा कर लिया हो। इसके पीछे की कहानी जो भी हो इतना जरूर है कि किसान वर्ग से जुड़ा माली समाज अपने आप को मक्खी मान रहा हैं, जिसको दूध से अलग फेंक दिया है। भाजपा से जुड़े माली समाज के लोग भी हैरत में हैं। वही कार्यकारणी में जगह नहीं मिलने को लेकर माली समाज में जबरदस्त रोष व्याप्त है। जबकि 90 प्रतिशत माली समाज के लोग भाजपा को वोट देते हैं। इसके बावजूद भी माली समाज के किसी भी जनप्रतिनिधि को जिला कार्यकारिणी में शामिल नहीं करना समाज के लिए बड़े अपमान की बात है।


Tags:    

Similar News