ज्योतिबा फुले की 199 जयंती मनाई

By :  vijay
Update: 2025-04-11 14:48 GMT
ज्योतिबा फुले की 199 जयंती मनाई
  • whatsapp icon


गुरलाँ सत्यनारायण सेन क्षेत्र के कारोई कस्बे के पहुना चौराहे पर ज्योतिबा फुले की तस्वीर पर पुष्प ,माल्यार्पण कर 199 वी जयंती मनाई, ज्योतिबा फुले का जन्म 11 अप्रैल 1827 को महाराष्ट्र के पूणे में हूआ,यह माली जाती से तालुक रखते थे, इन्हें समाज सुधारक के नाम से जानें जातें थे,

इस मौके पर शंकर लाल माली, भंवर लाल माली,सावंर माली, मनोहर माली, भंवर माली, रामचंद्र माली,चेतन माली,बालु माली, जगदीश माली, नारायण माली, कैलाश माली, राजेन्द्र माली,उपस्थित हुए।

Tags:    

Similar News