पीएम नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला १२ मई को

Update: 2025-05-06 12:24 GMT

 भीलवाडा, । भीलवाड़ा जिले के लिए पीएम नेशनल अप्रेंटिसषिप मेला का आयोजन १२ मई को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित होगा।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के सहायक शिक्षुता सलाहकार एवं उप निदेशक ने बताया कि मेले में विभिन्न व्यवसायों से आई.टी.आई. उर्त्तीण अभ्यर्थी भाग ले सकते है, जिन्हें शिक्षुता अधिनियम १९६१ के तहत शिक्षुओं का नियोजन जिले के विभिन्न प्रतिष्ठानों में किया जायेगा। अभ्यर्थी आवश्यक मूल दस्तावेज एवं बायोडेटा सहित उपस्थित हो सकते है ।

---०००---

 

Similar News