सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र के ढ़ेलाणा गांव के पास सड़क पार करते जंगली सुअरों के झुंड से बाइक की टक्कर हो गई, जिसमें एक महिला गंभीर घायल हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 758 पर ढ़ेलाणा गांव के पास जंगली सुअरों का झुंड सड़क पार कर रहा था, इस दौरान एक बाइक से टक्कर हो गई । जिसमें बाइक सवार सीमा पति कमलेश नायक उम्र 29 वर्ष निवासी बावड़ी, जहाजपुर घायल हो गई, वही बाइक चालक को हल्की चोटें आई । घायलों को सवाईपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद महिला को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय रेफर किया गया ।।