खूनी मांझे का कहर:: बिजोलिया में युवक और 6 साल के बच्चे की उंगलियां कटीं, प्रशासन की पाबंदी कागजों तक सीमित
भीलवाड़ा हलचल । जिले में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की धड़ल्ले से हो रही बिक्री अब मासूमों और आमजन के लिए जानलेवा साबित हो रही है। भीलवाड़ा शहर के बाद अब बिजोलिया कस्बे के खटीक मोहल्ले (चारण माता मंदिर के पास) में एक बड़ा हादसा सामने आया है। यहां चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक युवक और एक 6 वर्षीय मासूम बालक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों के हाथों की उंगलियां गहरे कट लगने से बुरी तरह जख्मी हो गई हैं।
गर्दन बचाते समय हुआ हादसा
स्थानीय निवासी श्रवण खटीक ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब युवक कैलाश और उसका पड़ोसी 6 वर्षीय मोहित पुत्र अशोक खटीक अपनी-अपनी छतों पर धूप सेक रहे थे। अचानक एक उड़ती पतंग का चाइनीज मांझा कैलाश की गर्दन के पास से गुजरा। अपनी जान बचाने के लिए कैलाश ने जैसे ही मांझे को हाथ से रोकने की कोशिश की, उसकी दो उंगलियां बुरी तरह कट गईं। इसी दौरान पास में मौजूद मासूम मोहित भी इसकी चपेट में आ गया और उसके हाथ की भी दो उंगलियां गंभीर रूप से कट गईं।
अस्पताल में लगे 5-5 टांके
घटना के बाद मोहल्ले में हड़कंप मच गया। परिजन तुरंत दोनों घायलों को लेकर बिजोलिया अस्पताल पहुंचे। घाव इतने गहरे थे कि डॉक्टरों को कैलाश और मोहित दोनों के हाथों में 5-5 टांके लगाने पड़े। चिकित्सकों के अनुसार, मांझा सिंथेटिक और धारदार होने के कारण उंगलियों की नसों और ऊतकों को काफी नुकसान पहुंचा है।
क्षेत्रवासियों में प्रशासन के खिलाफ भारी रोष है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि:
* खुलेआम बिक्री: राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा चाइनीज मांझे पर पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद बिजोलिया की कई दुकानों पर यह अवैध रूप से बेचा जा रहा है।
* निगरानी का अभाव: पुलिस और प्रशासन द्वारा बाजारों में सघन चेकिंग नहीं किए जाने के कारण दुकानदार बेखौफ होकर मौत का सामान बेच रहे हैं।
* मूक बधिर बना सिस्टम: आए दिन पक्षियों के मरने और लोगों के घायल होने की खबरों के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है।
> "आज तो उंगलियां कटी हैं, अगर यह मांझा गर्दन पर फिर जाता तो जान भी जा सकती थी। प्रशासन आखिर किस बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा है?"
> — श्रवण खटीक, स्थानीय निवासी
>
अपील
भीलवाड़ा हलचल सभी नागरिकों से अपील करता है कि पतंगबाजी के लिए केवल सुरक्षित सूती धागे (मांझे) का ही उपयोग करें। चाइनीज मांझा न केवल इंसानों बल्कि बेजुबान पक्षियों के लिए भी काल है। यदि आपके आसपास कोई इसे बेच रहा है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
